Swami Om उतरे Swami Chinmayanand के समर्थन में , कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2019-09-15 285

Bigg Boss fame Swami Om reached Shahjahanpur in support of former Union Minister of State for Home Affairs and BJP leader Swami Chinmayanand surrounded by allegations of exploitation. During this, he spoke to the media and called the allegations on Swami Chinmayananda a conspiracy. He said that this is a big conspiracy against Hindu sage saints, we will not let it succeed. They also called the victim student an agent of the CIA.

यौन शोषण के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में बिग बॉस फेम स्वामी ओम शाहजहांपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों को एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू साधु संतों के खिलाफ यह एक बड़ी साजिश है, इसे हम सफल नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने पीड़ित छात्रा को सीआईए का एजेंट बताया।

#SwamiOm #SwamiChinmayanand #SwamiChinmayanandViralVideo